जोधपुर : सामने आई VDO परीक्षा में हुई धांधली, फर्जी ID से एग्जाम देने वाला शख्स पुलिस गिरफ्त में

By: Ankur Wed, 29 Dec 2021 1:04:25

जोधपुर : सामने आई VDO परीक्षा में हुई धांधली, फर्जी ID से एग्जाम देने वाला शख्स पुलिस गिरफ्त में

राजस्थान में बीते दो दिनों में लाखों अभ्यर्थियों ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा दी। हर परीक्षा की तरह इसमें भी धांधली के मामले सामने आए हैं। जिसके अनुसार जोधपुर में जालोरी गेट स्थित सुमेंर पुष्टिकर स्कूल में फर्जी ID से एग्जाम देने का मामला सामने आया हैं। इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी आईडी व दस्तावेज के साथ जोधपुर पुलिस ने दो अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि जालोरी गेट स्थित सुमेर पुष्टिकर स्कूल से पुलिस को परीक्षार्थी के पास फर्जी आईडी होने की सूचना दी। जिस पर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। केंद्राधीक्षक में पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी। जिसमे बताया गया कि सांचौर के सांकड़ा निवासी रुघनाथ राम विश्नोई के पास के खुद आईडी कार्ड के अलावा भीनमाल निवासी सुनील भील के प्रवेश पत्र पर अपनी फोटो लगाकर दस्तावेज तैयार किए गए। जिसके आधार पर में सुनील की जगह परीक्षा देने आया।

पूछताछ में उसने अपनी परीक्षा पहली पारी में दे दी, दूसरी पारी में वह सुनील की जगह परीक्षा देने आया था। पुलिस को उसके पास से एक पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुइ है। रघुनाथ राम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सुनील को भी कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े :

# फिर से शुरू हो गई किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण बंद ट्रेनें, दूर होगी यात्रियों की परेशानियां

# अक्षय कुमार ने रोमांटिक अंदाज में किया ट्विंकल को बर्थडे विश, एक्ट्रेस ने पिता राजेश खन्ना को यूं किया याद

# लालसोट : बेकाबू कार ने चाट-पकौड़ी के ठेलों संग 5 को मारी टक्कर, कार छोड़कर भागा ड्राइवर,

# भारत को भारत में ही टेस्ट सीरीज हराना चाहते हैं वार्नर, इस पूर्व कप्तान ने निकाली इंग्लैंड पर भड़ास

# 2022 में गुलजार होगा बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस; राधेश्याम, RRR से लेकर गणपत तक, रिलीज होंगी ये 32 बड़ी फिल्में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com